निवास स्थान के लिए उपाय एवं सुझाव!

नोर्थ (N) दिशा में एक जोड़ा चाँदी या चाँदी रंग के घोड़े रखें।

नोर्थ (N) दिशा में हरियाली का पोस्टर या पेंटिंग लगाएँ ।

नोर्थ-वेस्ट (NW) दिशा में षट्कोण डिज़ाइन का पोस्टर या पेंटिंग लगाएँ ।

i. ईस्ट (E) दिशा म प्रोपर्टी के कागज, लाल रंग कवर वाली फाइल में गोल्डन डोरी से बांध कर रखें। ii. ईस्ट (E) दिशा में ही काले फ्रेम में गाँव का चित्र लगाएँ ।

साउथ-ईस्ट (SE) दिशा में दीपावली पूजा में यह सामान जरूर रखें। i. गोल्डन रंग के लक्ष्मी गणेश जी ।।. चाँदी या चाँदी रंग का पेन लाल कवर वाली डायरी iv. कांसे की तुला v. अपना मोबाइल ( वाणी यंत्र ) ( पूजन के बाद पेन, डायरी व तुला तिजोरी में रखें। डायरी में अपने लक्ष्यों को लिखा करें। पूरा होने पर सही का निशान लगाते रहें।)

साउथ-ईस्ट (SE) दिशा में पूजा किए हुए गोल्डन रंग की लक्ष्मी जी पूरे वर्ष रखें।